युवती के घर बारात आई तो लाशे गिनते गिनते थक जाओगे,धमकी भरे अनजान फोन कॉल से परिवार परेशान

कौशाम्बी,

युवती के घर बारात आई तो लाशे गिनते गिनते थक जाओगे,धमकी भरे अनजान फोन कॉल से परिवार परेशान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां कई नंबरों से एक युवती के होने वाली ससुराल में फोन से धमकी दी जा रही है, कि बारात ले गए तो लाशे गिनोगे,मंडप में हो दूल्हे को गोली मार दी जाएगी,धमकी भरे फोन आने के बाद ससुराल वालों ने लड़की पक्ष को फोन कर जानकारी दी,जिससे दो परिवारों में हड़कंप मचा हुआ है,मामले की सूचना परिवार के एक युवक ने पुलिस को दी,पुलिस ने उन नंबरों पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है जहा के एक युवक ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी चचेरी बहन की शादी तय हो चुकी है। 11 फरवरी को तिलक और 15 फरवरी को बारात आनी है। रिश्ता तय होने के बाद से अलग-अलग अंजान नंबरों से चचेरी बहन के होने वाले ससुर को कोई फोन कर रहा है।

उक्त व्यक्ति कहता है कि लड़की का चाल-चलन ठीक नहीं है। उससे शादी की तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। शादी वाले दिन मंडप में ही दूल्हे को गोली मार दी जाएगी। बारातियों की लाशें गिनते नहीं बनेंगी।युवती के होने वाले ससुर ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी तो सभी के होश उड़ गए। परिवार वालों ने नम्बरों की अपने स्तर से खोजबीन की। लेकिन पता नहीं चल सका है।

युवक ने इसकी लिखित सूचना कोखराज थाना पुलिस से की है,पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor