महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर में हुए ब्लास्ट,लगी भीषण आग,फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने मे जुटी

प्रयागराज,

महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर में हुए ब्लास्ट,लगी भीषण आग,फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया आग बुझाने मे जुटी,

यूपी के प्रयागराज महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार की दोपहर भीषण आग लग गई। तुलसी मार्ग पर स्थित सेक्टर 19 के रेलवे पुल के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में लगी आग देखते ही देखते विकराल हो गई। आग लगने के बाद सिलेंडरों के फटने से आग एक से दूसरे शिविर की ओर बढ़ती गई। कुछ मिनटों में ही आग ने कई शिविरों को खाक कर दिया। यहां रखा गृहस्थी का सामान भी खाक हो गया। जिस दौरान नीचे शिविर में आग लगी पुल के ऊपर से ट्रेन भी गुजर रही थी। आग के बाद मची भगदड़ में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। छोटा सिलेंडर फटने से आग की बात कही जा रही है।बहरहाल राहत की बात यही है कि कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है।प्रयागराज में ही मौजूद सीएम योगी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी आग का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाने और राहत कार्य में लगने का आदेश दिया। खुद मुख्यमंत्री भी मौके पर पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर सीएम योगी से बात की और आग पर जानकारी ली है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor