मुम्बई जाने के लिए घर छोड़कर आई प्रेमिका, सारा दिन इंतजार के बाद भी नही आया प्रेमी,रोती हुई मिली युवती

कौशाम्बी,

मुम्बई जाने के लिए घर छोड़कर आई प्रेमिका, सारा दिन इंतजार के बाद भी नही आया प्रेमी,रोती हुई मिली युवती,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक युवक के प्रेम में पागल एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मुंबई जाने की ललक में अपने घर व परिजनों घर छोड़ दिया और सोमवार की सुबह घर से भागकर भरवारी कस्बे आ गई, प्रेमी द्वारा बताये गये स्थान पर उसने सारा दिन उसका इंतजार किया,पर उसका प्रेमी उसे लेने नही आया।

जब रात होने लगी तो प्रेमिका भरवारी कस्बे की एक दूकान पर जाकर जोर जोर से रोने लगी। जब दूकानदार ने रोने की वजह पूछा तो उसने कोई जबाव नही दिया। घबराए दुकानदार ने मामले की जानकारी डायल 112 पुलिस के साथ साथ भरवारी चौकी पुलिस को भी दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस व भरवारी चौकी पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह इसी थाना क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली है। उसका एक युवक के साथ अफेयर है। उसी से बात के अनुसार वह‌ उसके साथ मुम्बई जाने के लिए घर छोड़कर आई थी। पर रात होने के बाद भी वह नही आया।

पूछताछ के बाद पुलिस ने युवती के परिजनों को देर रात भरवारी बुलाकर उनको युवती सुपुर्द कर दिया और राहत की‌ सांस ली।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor