कौशाम्बी,
शादी समारोह में तमंचा लोड करते समय चली गोली,साथ खड़े रहे युवक की हो गई मौत,शादी समारोह में फैल गया मातम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में गुरुवार की रात एक शादी समारोह का माहौल अचानक मातम में बदल गया, पुरामुफ्ती निवासी 22 वर्षीय सुनील कुमार की तमंचे से चली गोली लगने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना ने न सिर्फ शादी की खुशियां छीन लीं, बल्कि इलाके में भी शोक और सनसनी का माहौल पैदा कर दिया।
घटना पिपरी थाना क्षेत्र के लालापुर गांव की है जहा शादी समारोह में आए कुछ युवक तमंचा लेकर पहुंचे थे। शादी की भीड़ में एक युवक अवैध तमंचे को लोड करने लगा,तभी अचानक तमंचे से गोली चल गई और साथ में खड़े युवक सुनील को लग गई,घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल सुनील को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।