शादी समारोह में अवैध तमंचे से गोली लगने से युवक की मौत मामले के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट

कौशाम्बी,

शादी समारोह में अवैध तमंचे से गोली लगने से युवक की मौत मामले के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कल शादी समारोह में अवैध तमंचे से गोली चलने के बाद युवक की हुई मौत मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है,पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 315 बोर अवैध तमंचा बरामद किया है।पुलिस ने तीनों आरोपियों को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।

गुरुवार की रात पिपरी थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में शादी समारोह के दौरान बारात में शामिल होने आए लोगों ने अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी थी। गोली सीधे शादी में मौजूद रहे 22 वर्षीय सुनील कुमार को लग गयी थी, और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक के पिता की तहरीर पर दो नामजद सहित 6 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। पिपरी पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी, मुखबिर ने सूचना पर हत्या के तीन आरोपियो को पुलिस ने रेलवे स्टेशन मनौरी टावर के पास से अरेस्ट कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अनिल दुबे, सिराज और गौतम कुमार बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया और लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor