कौशाम्बी,
देखिए कहा पति ने पत्नी को रजिस्टर्ड डाक से भेज दिया तीन तलाक,पत्नी ने एसपी से लगाई मदद की गुहार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तीन तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया है जहा बाहर रह रहे पति ने अपनी पत्नी को रजिस्टर्ड डाक से तीन तलाक भेज दिया है, विवाहिता को उसके पति ने रजिस्टर्ड डाक से कागज पर ‘तलाक-तलाक-तलाक’ लिखकर भेज दिया है,तीन तालाक के इस तरीके से पीड़ित महिला सदमे में है,वह अपनी मासूम बच्ची के साथ न्याय की गुहार लगाने पुलिस अधिकारियों की चौखट पर जा रही है लेकिन उसे न्याय नही मिला तो वह गुरुवार को एसपी से मिलने पहुंची और शिकायत की।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी का है जहा की रहने वाली एक महिला की शादी 9 साल पहले चरवा थाना के सैय्यद सरावा गांव में महताब आलम से हुई थी। शादी के 4 साल बाद बेटी अनाया फातमा पैदा हुई,बेटी के जन्म के बाद से पति का मिजाज उसको लेकर बदल गया। ससुराल में उसको प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि उसके साथ कई बार मारपीट कर भगा दिया गया।
पीड़िता ने बताया, वह पिछले 2 साल से अपने मायके में रह रही है और बीमारी के चलते उसके पिता की मौत हो गई,अब वह बूढ़ी मां के साथ मायके में रहती है। दूसरे के घरों में चूल्हा चौका कर गुजर बसर कर रही है।पीड़िता ने बताया कि 26 अप्रैल को उसके पति महताब आलम का भेजा हुआ एक खत रजिस्टर्ड डाक से मिला, खत में लिखा हुआ था कि वह अपने पत्नी धर्म का पालन नहीं कर रही है इसलिए वह उसे तीन तलाक दे रहा है। पत्र के संबंध में उसने ससुराल सेनसंपर्क किया तो पति ने कहा कि अब वो उससे कोई बात नहीं करना चाहता ।
महिला अपने पति महताब की हरकत की शिकायत लेकर एसपी आफिस पहुंची और उसने रजिस्टर्ड डाक का तीन तलाक का खत देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने प्रकरण की गंभीरता को हुए पीड़ित महिला को महिला थाना पुलिस के पास भेज दिया। उन्होंने महिला थाने को प्रकरण की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।