संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला शव,परिजनों ने जताई हत्या कर शव लटकाने की आशंका

कौशाम्बी,

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला शव,परिजनों ने जताई हत्या कर शव लटकाने की आशंका,

यूपी के कौशाम्बी जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता ने कमरे के अंदर फांसी पर लटकता हुआ मिलने सनसनी मच गई,मृतका के परिजनों को पता चला तो उनके होश उड़ गए ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,वहीं मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को ससुरालियों ने हत्या कर शव को लटका दिया है।मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हिसामपुर परसखी के मजरा टड़हर गांव का है जहा का पिंटू मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। दो साल पहले उसकी शादी सैनी थाना के सैनी गांव में सुखलाल की बेटी शालिनी के साथ हुई थी। सब कुछ ठीकठाक चल रहा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पत्नी के किसी और से बातचीत होने को लेकर दोनों के बीच कुछ अनबन चल रही थी। इसी बात को लेकर शनिवार को भी पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और दोनों ने खाना तक नहीं खाया।

रविवार को पति गांव में ही किसी के यहां काम पर चला गया और माता पिता भी घर के बाहर घरेलू काम कर रहे थे। दोपहर को पति काम से घर खाना खाने किए लौटा और घर के अंदर कमरे में गया तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। उसकी पत्नी शालिनी कमरे की छत में लगे चुल्ले में कुर्सी पर बांधकर गले में फंदा डालकर झूल रही थी। यह देखकर पति की चीख निकल गई ।

आवाज सुनकर पड़ोसी भी एकत्रित हो गए। आनन फानन में उसे रस्सी से उतारकर डाक्टर के यहां के ले गए। जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में जहां पति पिंटू का कहना है कि उसका किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल था जिसको लेकर आए दिन विवाद होता था, वहीं मृतका के पिता सुखलाल ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की ससुरालियों ने हत्या कर दी है। मृतका का सात महीने का एक बच्चा भी है।

घटना की जानकारी मिलने पर कोखराज पुलिस और सिराथू एसडीएम यजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। मौके पर मौजूद शहजादपुर चौकी प्रभारी मनीष पाल ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor