राम और लक्ष्मण के वेश में अलीगढ़ से पैदल यात्रा कर प्रयागराज महाकुंभ जा रहे है दो सगे भाई,लोग कर रहे दर्शन और पूजन

कौशाम्बी,

राम और लक्ष्मण के वेश में अलीगढ़ से पैदल यात्रा कर प्रयागराज महाकुंभ जा रहे है दो सगे भाई,लोग कर रहे दर्शन और पूजन,

यूपी के कौशाम्बी पहुंचे अलीगढ से पैदल यात्रा कर राम और लक्ष्मण के वेश में महाकुम्भ जा रहे दो सगे भाईयो का ग्रामीण कर रहे अभिनंदन,राम और लक्ष्मण के रूप मे पैदल महाकुम्भ जा रहे है, ऑफ महाकुम्भ में गंगा स्नान कर ऋषि मुनियों के दर्शन कर पैदल अयोध्या जायेंगे।

अलीगढ़ से प्रयागराज महाकुंभ में पैदल यात्रा कर जाते हुए राम लक्ष्मण के रूप मे दोनो भाइयों का ग्रामीण अभिनंदन कर रहे है और उनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी ले रहे है,यात्रा के दौरान कुटी व आश्रम मे रुक कर व सिर्फ फ़लाहर का भोजन कर जा रहे है।कुम्भ में पहुंच कर ऋषि मुनियो का दर्शन कर पैदल ही अयोध्या भी जाएंगे।

रामलीला कमेटी अलीगढ मे दोनो भाई राम लक्ष्मण का अभिनय मंचन करते है,लगभग 550 किलो मीटर की यात्रा कर यह लोग महाकुम्भ पहुंचेंगे और गंगा स्नान एक्ट ऋषि मुनियों का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor