कौशाम्बी,
कड़ा धाम में प्रतापगढ़ की मासूम बच्ची अपने परिजनों से बिछड़ी,खोई मासूम को एंटी रोमियो टीम ने परिजनों से मिलाया,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ा धाम में माता के दर्शन करने आए प्रतापगढ़ के एक परिवार की मासूम बच्ची अपने परिजनों से बिछड़ गई,खोई हुई रोटी हुई मिली मासूम को एंटी रोमियो टीम ने परिजनों को खोजकर उनसे मिलाया,जिसके बाद मासूम और उनके परिजनों ने कौशाम्बी पुलिस को धन्यवाद दिया।
थाना कड़ाधाम अन्तर्गत मां शीतला धाम मन्दिर पर लगे मेले में 03 वर्षीय बच्ची उन्नति शुक्ला पुत्री अनुराग शुक्ला निवासी रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ अपने परिजनों से बिछड़ गई । जिसे मेला क्षेत्र में भ्रमणशील मिशन शक्ति/एण्टीरोमियों टीम द्वारा जानकारी कर बच्ची को सकुशल उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया,जिसके बाद मासूम और उनके परिजनों ने कौशाम्बी पुलिस को धन्यवाद दिया।