भरवारी में रेलवे फाटक तोड़कर पिकअप गाड़ी फरार ,लगा भीषण जाम,RPF खंगाल रही CCTV फुटेज

कौशाम्बी,

भरवारी में रेलवे फाटक तोड़कर पिकअप गाड़ी फरार ,लगा भीषण जाम,RPF खंगाल रही CCTV फुटेज,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी में रेलवे फाटक का गेट तोड़कर गुरुवार की शाम को एक पिकअप चालक भाग निकला। रेलवे फाटक टूटने की वजह से भीषण जाम लग गया। सूचना पर पहुंची RPF चौकी प्रभारी सुरेंद्र पासवान ने टीम के साथ मिलकर जाम को समाप्त कराया और रेलवे लाइन को क्लियर किया।

मामला भरवारी रेलवे क्रासिंग का है जहा गुरुवार की देर शाम को रेलवे फाटक बंद हो रहा था। इसी दौरान एक पिकअप चालक तेजी से रेलवे फाटक को पार करने की कोशिश में निकला। एक फाटक पार कर गया, लेकिन दूसरा फाटक लगभग बंद हो चुका था। इसको तोड़ते हुए वह निकल गया। इससे फाटक टूट गया और फंस गया।

रेलवे फाटक टूटने की जानकारी होते ही RPF चौकी प्रभारी सुरेंद्र पासवान सिपाहियों के साथ पहुंचे। रेलवे की टेक्निकल टीम को बुलाया गया। टीम ने काम शुरू कर दिया है, लेकिन उनका कहना है कि इसको चालू करने में दो घंटे लगेंगे। फाटक क्षतिग्रस्त होने से भरवारी में भीषण जाम लग गया,जिसे RPF ने क्लियर कराया और यातायात सही से संचालित कराया।वही RPF पिकअप चालक को खोजने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor