कौशाम्बी,
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक,बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में देर रात तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित हो गए और पेड़ से टकरा गए,टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए,हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
घटना करारी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर नहर के पास की है जहा बाइक UP73AB 1873 से दो युवक पवन कुमार पुत्र समर सिंह निवासी अहलादपुर नेवादा तिल्हापुर और संजय पुत्र बुधराम प्रजापति निवासी जुगराजपुर थाना सरायअकिल कही जा रहे थे,वह जैसे गुलामीपुर नहर के पास पहुंचे अनियंत्रित हो गए और उनकी बाइक पेड़ से टकरा गई,हादसे में दोनों युवक गंभीर घायल हो गए,घटना की सूचना पर डायल 112 और करारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहा दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दोनो मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है ।