कौशाम्बी जिले से भागे प्रेमी युगल को ट्रेन में सफर करते हुए शक के आधार पर ने RPF पकड़ा,AC में कर रहे थे सफर,कौशाम्बी पुलिस लेने के लिए हुई रवाना

कौशाम्बी,

कौशाम्बी जिले से भागे प्रेमी युगल को ट्रेन में सफर करते हुए शक के आधार पर ने RPF पकड़ा,AC में कर रहे थे सफर,कौशाम्बी पुलिस लेने के लिए हुई रवाना,

यूपी के कौशाम्बी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र से भागे प्रेमी युगल को ट्रेन में एसी डिब्बे में सफर करता हुए शक के आधार पर रेलवे की RPF पुलिस ने पकड़ लिया,रेलवे पुलिस और टीटीई की पूछताछ में प्रेमी युगल ने अपने घरवालों के बारे में जानकारी दी,जिसके बाद टीटीई और पुलिस ने युवती के परिजनों से बात की और हरदोई में उतार लिया।इसके बाद रेलवे पुलिस ने पश्चिम शरीरा थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी,जानकारी मिलने के बाद पश्चिम शरीरा थाना पुलिस युवती को बरामद करने और युवक को अरेस्ट करने के लिए रवाना हो गई है।

मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र का है जहा की एक दलित समाज की किशोरी एक विशेष धर्म के युवक के साथ कुछ महीनों पूर्व घर से भाग गई थी,तब यह लोग नाबालिग थे,जिसे पुलिस ने सर्विलांस की सहायता से मुंबई से बरामद कर लिया था,और युवक को अरेस्ट कर न्यायालय पेश किया था जहा से उसे जेल भेज दिया गया था।

जानकारी मिल रही है युवक नसीम अभी कुछ दिनों पूर्व ही जेल से छूट कर आया था और फिर से युवती को लेकर भाग गया,और ट्रेन से लखनऊ से हरदोई मार्ग पर कही जा रहा था,ट्रेन के एसी कोच में ड्रेस कोड सही के चलते टीटीई को शक हुआ तो उसने युवक और युवती से पूछताछ की,जिसके बाद युवती ने पूरी घटना टीटीई को बताई ,जिसके बाद टीटीई ने रेलवे की RPF पुलिस को बुला लिया और प्रेमी युगल को उनके सुपुर्द कर दिया,रेलवे पुलिस ने युवती के परिजनों और पश्चिम शरीरा थाना पुलिस से बात की और उन्हें पूरी जानकारी दी।जिसके बाद पश्चिम शरीरा थाना पुलिस युवक और युवती को लेने के लिए रवाना हो गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor