पुरानी रंजिश में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, चले ईंट-पत्थर,कई घायल,पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

कौशाम्बी,

पुरानी रंजिश में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, चले ईंट-पत्थर,कई घायल,पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। इस मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं।

मामला करारी थाना क्षेत्र के हिसामपुर गांव का है जहा पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। इस मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों पक्षों के बीच तनाव किस कदर बढ़ गया कि हालात बेकाबू हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही करारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor