कौशाम्बी,
बीजेपी की प्रवक्ता नाज़िया ख़ान का आगमन कौशाम्बी में कल,भरवारी के दरवेशपुर में शादी समारोह में होंगी शामिल,
भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता व सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता नाजिया खान का सोमवार को कौशाम्बी आगमन होगा,नाजिया खान सोमवार को नगर पालिका परिषद भरवारी के दरवेशपुर में पूर्व मूरतगंज मंडल अध्यक्ष अरविंद शर्मा के यहां शादी कार्यक्रम में शामिल होंगी,नाजिया खान शादी समारोह में शील होने के लिए सोमवार को वह बंगाल से चलकर वाराणसी एयरपोर्ट से कार द्वारा कार्यस्थल दरवेशपुर पहुंचेंगी।
जानकारी के लिए बता दें कि नाज़िया इलाही ख़ान मुस्लिम होकर टीवी चैनल में हिंदुत्व की बात रखती है, पूर्व में नाज़िया खान के द्वारा बताया गया कि महाकुंभ आते समय कानपुर में हमला हुआ था। इससे पहले तीन तलाक का पिटीशन दायर कर चुकी हैं।वह कौशाम्बी में नगर पालिका भरवारी के दरवेशपुर में शादी समारोह में शामिल होंगी।उक्त जानकारी अरविंद शर्मा के पुत्र Z न्यूज टीवी चैनल डिजिटल के एंकर अवनीश शर्मा ने दी।