संदिग्ध परिस्थितियों में भरवारी से 10 दिन पूर्व लापता युवक के मामले में पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

कौशाम्बी,

संदिग्ध परिस्थितियों में भरवारी से 10 दिन पूर्व लापता युवक के मामले में पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में 24 फरवरी की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बहार घूम रहे गायब हुए युवक के मामले में युवक के बड़े भाई की तहरीर पर कोखराज पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है और पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है।

कोखराज थाना क्षेत्र के पुरानी बाज़ार भरवारी निवासी साहबजादे ने कोखराज पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका छोटा भाई मोहम्मद इकराम (31) पुत्र स्व. मोहम्मद अहमद 24 फरवरी की शाम को घर के बाहर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया है। सभी सम्भावित जगहों पर जब ढूंढने के बाद नही मिला तो पीड़ित युवक साहबजादे ने कोखराज पुलिस को बुधवार की शाम को छोटे भाई मो.इकराम के गायब होने की लिखित तहरीर दी।

कोखराज पुलिस ने तहरीर पाकर बुधवार की देर रात युवक के गायब होने की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर गायब युवक की तलाश के लिए सोशल मीडिया समेत पड़ोसी जनपदों सहित अन्य थानों में फोटो प्रसारित कर दी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor