कोखराज थाना के पीछे जंगल में बनाया था आतंकी लज़ार मसीह ने अपना ठिकाना,सुरंग बनाकर छिपा था आतंकी,ईदगाह के हैंडपंप से लेता था पानी

कौशाम्बी,

कोखराज थाना के पीछे जंगल में बनाया था आतंकी लज़ार मसीह ने अपना ठिकाना,सुरंग बनाकर छिपा था आतंकी,ईदगाह के हैंडपंप से लेता था पानी,

यूपी के प्रयागराज महाकुंभ में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की नीयत से आए आतंकी लज़ार मसीह को लेकर एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आतंकी ने कोखराज थाने के पीछे जंगल में एक सुरंग बनाई हुई थी जिसका प्रयोग वह आपत्तिजनक सामग्री को छिपाने में और इमरजेंसी में खुद को छिपाने के लिए करता था। तीन से चार मीटर लंबी और आगे से दो रास्ते और पीछे से बड़ा रास्ता बनाकर बनाई गई यह चौड़ी यह सुरंग आरपार है।जिसमे आतंकी छिपकर रहता था।

आतंकी लज़ार मसीह महाकुंभ में आतंकी घटना की अंजाम देने के लिए पूरी तैयारी से कोखराज आया था।लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं पाया ,जानकारी मिल रहेंगे कि हैंडग्रेनेड, डेटोनेटर,बारूद पाउडर के साथ अरेस्ट हुआ आतंकी कोखराज थाना के पीछे ही अपना ठिकाना बनाकर रह रहा था,उसने एक सुरंग भी बना रखी थी जिसमें वह छिप कर रहता था ,सुरंग के पास शराब की बोतले ,कपड़े,प्लास्टिक के बर्तन ,स्टील के ग्लास इस घटना पर सच्चाई बया कर रह रहे।हालांकि सर्कल समाचार इस तस्वीर की पुष्टि नहीं करता ।

सुरंग के समीप ही क्रिकेट खेलने के लिए बच्चों ने कोखराज के जंगल में खेल मैदान बना रखा है। खिलाड़ी वहां दोपहर में खेलने जाते हैं। शुक्रवार को खिलाडियों को आतंकी की फोटो दिखाकर जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह तो वहां दो से तीन महीने से था। सुरंग के बारे में खिलाड़ियों को जानकारी नहीं थी। खिलाड़ियों का कहना है कि गुरुवार को पुलिस ने सुरंग के पास से मिले हुए सामान को एकत्रित कर जला दिया था। वहां शराब की कुछ बोतले भी मिली हैं। कहा जा रहा है कि आतंकी सुरंग के समीप करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित ईदगाह में भी दिखाई देता था। वही क्षेत्र के ढाबा वालों ने भी बताया कि उसको यहां कई बार देखा गया था।

आतंकी के अरेस्ट हों एक बाद शुक्रवार को भी यूपी की ATS की टीम कोखराज थाना पहुंची थी और कई एंगल से जांच पड़ताल की थी,ATS इस जांच में कहा तक पहुंची इस संबंध में कोई भी बोलने को तैयार नहीं है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor