क्या हुआ जब दोस्त की जलती चिता में कूद गया दोस्त

उत्तर प्रदेश,

यूपी के फिरोजाबाद में दोस्ती की अनोखी मिसाल देखने को मिली,जहां दोस्त की मौत का गम न सह पाने पर दूसरा दोस्त अपने दोस्त की जलती चिता में कूद गया,शमशान में मौजूद लोगो ने उसे जलती चिता से बाहर निकाला और गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया।

मामला फ़िरोज़ाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र का है,जहा  थाना क्षेत्र के मढैया नादिया निवासी अशोक कुमार पुत्र रामबाबू नामक युवक कैंसर की बीमारी से शनिवार को मौत हो गई थी, परिवार के साथ ही गांव के अन्य लोग उसके शव को शमशान घाट पर जलाने के लिए ले गए थे, उसकी अंत्येष्टि में उसका करीबी दोस्त आनंद गौरव पुत्र रनवीर सिंह भी शामिल हुआ था,बताया जाता है कि दोनों बहुत ही घनिष्ठ मित्र थे।

जब दोस्त की चिता को आग लगा दी गई तो आनंद काफी देर तक वहां खड़ा रहा और चिंता को देखता रहा। उसके बाद न जाने उसके मन में क्या आया कि वह भी जलती चिता में कूद गया। वहां पर मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया। किसी तरह युवक को चिता में से बाहर निकाला गया। लेकिन तक युवक गंभीर रूप से झुलस गया था। परिजन आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। लोगों का कहना था कि दोस्ती की ऐसी मिसाल उन्होंने कहीं नहीं देखी। दोनों अकसर साथ रहते थे। दोस्त की मौत का गम न झेल पाने के कारण आनंद ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor