कौशाम्बी,
दिव्यांग दंपत्ति के घर पर दबंगो ने किया हमला,घर में लगा दी आग,धू धू कर जला घर,पूरे परिवार ने भागकर बचाई जान,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक दिव्यांग दंपत्ति के घर पर देर रात लाठी डंडों से लैस दबंगो ने हमला कर दिया, दिव्यांग दंपत्ति के घर के दरवाज इको पीटने लगे,जब दिव्यांग ने दरवाजा नहीं खोला तो घर में आग लगा दी,पूरे परिवार को घर में आग लगाकर दबंगो ने मारने का प्रयास किया है,आग लगने से धू धू कर घर जलने लगा तो दबंग भाग गए,आग से घिरा देख पूरे परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के वॉर्ड नम्बर 4 श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर ( असवा) की है जहा के राम जी प्रजापति पुत्र गिरधारी लाल प्रजापति उनकी पत्नी और 3 बच्चे घर में सो रहे थे,रात में लगभग 12:30 बजे के कुछ दबंग लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडों से लैस होकर हमला कर दिया और दरवाजा पीटना शुरू कर दिया,जब दिव्यांग दंपत्ति ने दरवाजा नहीं खोला तो उसके घर में आग लगा दी।जिसमें घर का सारा समान जलकर राख हो गया,वही दिव्यांग दंपत्ति ने बच्चों के साथ किसी प्रकार भागकर अपनी जान बचाई है।पीड़ित ने इसकी सूचना कोखराज थाना पुलिस को दी है,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।