कौशाम्बी डीएम ने फिर बदला शराब, बीयर और भांग की दुकानों को खोलें जाने का आदेश,दोपहर 12 बजे से खुल गई दुकानें

कौशाम्बी,

कौशाम्बी डीएम ने फिर बदला शराब, बीयर और भांग की दुकानों को खोलें जाने का आदेश,दोपहर 12 बजे से खुल गई दुकानें,

यूपी के कौशाम्बी डीएम ने कौशाम्बी जिले में फिर बदला शराब, बीयर और भांग की दुकानों को खोलें जाने का आदेश,पूर्व में 15 मार्च को शाम को 6 बजे तक सभी शराब, बीयर और भांग की दुकानों को बंद रखने का कल शाम को आदेश दिया था,जिससे शराब के शौकीनों में आक्रोश व्याप्त था।

डीएम मधुसूदन हुल्गी ने 15 मार्च को  दोपहर में गिर अपने आदेश को संशोधित किया है,डीएम मधुसूदन हुल्गी के आदेश और अब दोपहर 12 बजे से सभी शराब, बीयर और भांग की दुकानें खोलने का आदेश दिया है।डीएम मधुसूदन हुल्गी के आदेश के बाद अब जिले की सभी दुकानें खुल गई है,जिससे शराब के शौकीनों में खुशी की लहर दौड़ गई।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor