कौशाम्बी,
कौशाम्बी में नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रीकृत यान स्क्रैपिंग सुविधा केन्द्र किया जायेगा स्थापित,
यूपी के कौशाम्बी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तारकेश्वर मल्ल ने बताया है कि सड़क परिवहन राज मार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनपद में नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रीकृत यान स्क्रैपिंग सुविधा केन्द्र स्थापित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
रजिस्ट्रीकृत यान स्क्रैपिंग सुविधा केन्द्र के माध्यम से पुराने निष्प्रयोज्य वाहनों के स्क्रैपिंग को प्रोत्साहन के लिए उत्तर प्रदेश की अधिसूचना संख्या-3/2022/1866/ तीस-4-2022-30-4099 (099)/229/22 दिनांक-28.11.2022 द्वारा वाहनों के स्क्रैपिंग के लिए वाहन स्वामी द्वारा निक्षेपण प्रस्तुत किये जाने के सापेक्ष नया निजी यान (Non Commercial Vehicle) क्रय किये जाने के पश्चात् उसके पंजीयन पर मोटरयान कर में 15 प्रतिशत छूट तथा व्यवसायिक यान (Commercial Vehicle) क्रय किये जाने पर कर में 08 वर्ष तक संदेय कर का 10 प्रतिशत छूट प्रदान किये जाने का प्रावधान किया गया है।
इस योजना के दृष्टिगत जनपद कौशाम्बी के समस्त इच्छुक व्यक्ति नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रीकृत यान स्क्रैपिंग सुविधा केन्द्र स्थापित किये जाने के लिए आवेदन पत्र प्रेषित कर सकतें हैं। जनपद कौशाम्बी में रजिस्ट्रीकृत यान स्क्रैपिंग सुविधा केन्द्र के स्थापित हो जाने से वाहन स्वामियों को स्क्रैप कराने के लिए अपना वाहन अन्य जनपद में ले जाना न पड़े तथा वाहन का उचित मूल्य प्राप्त हो सकें।