भरवारी रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण जल्द,रेलवे के अधिकारियों ने किया फिजिकल सर्वे,लोगो में दुकान और मकान टूटने को लेकर दहशत

कौशाम्बी,

भरवारी रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण जल्द,रेलवे के अधिकारियों ने किया फिजिकल सर्वे,लोगो में दुकान और मकान टूटने को लेकर दहशत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में आए दिन जाम को लेकर हो रही समस्याओं से लोगो को बहुत जल्द राहत मिलने वाली है,रेलवे के अधिकारियों ने हावड़ा दिल्ली रूट की सबसे व्यस्ततम रेलवे फाटक भरवारी का गुरुवार को निरीक्षण किया है,अधिकारियों के निरीक्षण से कस्बे के लोगो में दुकान और मकान टूटने को लेकर दहशत व्याप्त है।

भरवारी रेलवे फाटक पर प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम में अक्सर लोग फंस जाते है। ऐसे में जाम के चलते रेलवे फाटक बंद न होने से ट्रेने भी लेट हो जाती है और ट्रेने आगे के स्टेशन पर निर्धारित समय पर नही पहुँचत पाती है। रेलवे फाटक पर लग रहे जाम को लेकर गुरुवार को रेलवे विभाग व PWD के अधिकारियों ने फिजिकल निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता PWD राकेश गोयल ने बताया कि भरवारी रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण किए जाने को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया है। जिसमें रेलवे फाटक से दोनों ओर पुरानी बाजार की तरफ और नया बाजार की तरफ 350 मीटर की लम्बाई होगी,वही रेलवे ओवरब्रिज की चौडाई 19.5 मीटर की होगी,साथ ही ऊँचाई 7 मीटर होगी। इस सब सर्वे कर रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ साथ जिले के डीएम को भेजा जायेगा । डीएम से एन ओ सी मिलने के बाद इसके टेंडर कि प्रकिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि लगभग चार महीने बाद ही इस पर कोई कार्य शुरू किया जा सकेगा।

Oplus_131072

इस दौरान जन उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष नीरज बनारसी ने रेलवे के अधिकारियों से रेलवे ओवरब्रिज के संबंध में वार्ता की एवं व्यापारियों एवं भरवारी की जनता का किसी भी प्रकार से कोई नुकसान नहीं किए जाने की अनुरोध भी किया,नगर अध्यक्ष नीरज बनारसी ने बताया कि जन उद्योग व्यापार संगठन लगातार भरवारी की समस्याओं के लिए संघर्षरत रहा है।

निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता रेलवे प्रयागराज मंडल अनंत प्रकाश पांडे, PWD के जेई दीपक कुमार, सीनियर सेक्सन इंजीनियर रेलवे विभाग आशुतोष यादव,ब्रम्ह प्रकाश पाण्डेय, भरवारी रेलवे स्टेशन अधीक्षक डीएन यादव व आरपीएफ चौकी के कर्मचारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor