देवरिया के व्यापारी का कौशाम्बी में अपहरण,रुपयों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद,पुलिस ने मामला किया दर्ज,कई को किया अरेस्ट

कौशाम्बी,

देवरिया के व्यापारी का कौशाम्बी में अपहरण,रुपयों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद,पुलिस ने मामला किया दर्ज,कई को किया अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में रुपयों के लेनदेन में हुए विवाद के चलते देवरिया जिले के एक व्यापारी को आधा दर्जन युवकों ने बंधक बना लिया और अपहरण कर प्रयागराज के झलवा उठा ले गए,पीड़ित की पत्नी की शिकायत और तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है,और कई युवकों को अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है।

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज की है जहा देवरिया जिले की गीताजंली दास पत्नी कुनालदास ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पति लगभग एक सप्ताह पहले मूरतगंज बाजार में अपनी दुकान की देखभाल हेतु गये थे, 25 मार्च की रात लगभग 08.30 बजे मोबाईल पर सूचना मिली कि मेरे पति को कुछ लोग अपहरण करके ले गये है।जब मैने अपने पति को फोन लगाया तो वह बंद मिला, मैने इसकी सूचना जनपद देवरिया से ही 112 डायल पर दिया था। लगभग 01 घण्टे बाद किसी ने वाट्सअप काल करके पति से बात कराये तो मेरे पति ने बताया कि प्रांजल रस्तोगी से पैसे के लेन देन को लेकर विवाद है, इसी से नाराज होकर प्रांजल रस्तोगी, अपने साथियों के सतह मुझे अपने साथ बन्धक बनाकर झलवां ले आये है और मारपीट रहे है। तुम पैसे की व्यवस्था करके आ जाओ नहीं तो ये लोग जान से मार देगे।

उन्होंने घटना के संबंध में थाना संदीपनघाट के थानाध्यक्ष को बताया। इसी दौरान पुलिस के लोग 03 लोगों को पकड़ लिए और मेरे पति को उनके चंगुल से छुडाकर ले आये ।वही इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और कुछ युवकों को अरेस्ट किया है और पूछताछ कर रही है,लेकिन पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor