कौशाम्बी,
हाईवे पर सफर करना अब और भी हुआ महंगा,कोखराज टोल प्लाजा पर टोल शुल्क मे 3% की हो गई बढ़ोत्तरी,एक अप्रैल से लागू हो गया नया टोल शुल्क,
यूपी के कौशाम्बी जिले के लोगों का कोखराज टोल प्लाजा से हाईवे पर सफर करना अब और भी महंगा हो गया है,कोखराज हंडिया बाईपास टोल प्लाजा पर टोल शुल्क मे 3% की बढ़ोत्तरी कर दी गई है,यह नियम एक अप्रैल से लागू हो गया है ,जिसके बाद अब लोगो को नया टोल शुल्क देना पड़ेगा।
एक अप्रैल से देश भर में टोल पर लगने वाले शुल्क मे नई दरे लागू की गई है,देश में सभी टोल प्लाजा पर लगभग 3 प्रतिशत शुल्क बढ़ाया गया है.l,नए वित्तीय वर्ष को लेकर NHAI द्वारा देश के सभी मार्गो मे लगने वाले टोल टैक्स पर बढ़ोत्तरी किया गया है,कार से लेकर भारी वाहनों मे नई दरे लागू की गई है,यह बढ़ोतरी देश के हर टूल बूथ पर बीती रात से लागू कर दी गई है, जिसके चलते कहीं ना कहीं हाईवे पर सफर करना अब और भी महंगा हो गया है।
टोल दरों में हुए बढ़ोत्तरी को लेकर लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लोगों का कहना था कि इस तरह से बार-बार टोल टैक्स बढ़ने से उनके बजट पर फर्क पड़ रहा है,वही हाइवे पर सफर कर रहे लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है,की जब हम लोग रोड टैक्स दे रहे हैं तो टोल टैक्स बढ़ाने की क्या आवश्यकता है, टोल टैक्स घटाने के बजाय बढ़ने से लोगों की समस्या ही बढ़ सकती है,कुछ लोगों का यह भी कहना था कि पहले सफर के दौरान हमें जितना डीजल पेट्रोल में खर्च करना पड़ता था कहीं ना कहीं अब उतना ही लगभग हमें टोल टैक्स देना होगा।
वही इस की जानकारी जब कोखराज हंडिया बाईपास टोल प्लाजा मैनेजर अनूप पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि NHAI के अधिकारियों के आदेश पर नए टोल शुल्क लागू कर दिया गया है,सभी कुछ आनलाइन है और टोल शुल्क भी fastag के माध्यम से ही लिया जा रहा है,धीरे धीरे लोगो को आदत पड़ जाएगी।