किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने प्लाटर अजय दुबे सहित एक अन्य पर हत्या,समेत विभिन्न धाराओं में मामला किया दर्ज

कौशाम्बी,

किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने प्लाटर अजय दुबे सहित एक अन्य पर हत्या,समेत विभिन्न धाराओं में मामला किया दर्ज,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा के किसान की हत्या मामले में पुलिस ने प्लाटर अजय दुबे सहित एक अन्य साथी पर हत्या करने,हत्या का साक्ष्य मिटाने सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है जहा के किसान नरेश रैदास का शव क्षत विक्षत हालत में बुधवार की रात को चित्रकूट जनपद में रेलवे लाइन पर मिला था,जिसको लेकर किसान के परिजनों ने प्लाटर अजय दुबे सहित एक अन्य साथी पर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का आरोप लगाकर गुरुवार को शव को सड़क पर रखकर प्रयागराज चित्रकूट हाइवे को जाम कर दिया था।इस दौरान प्रयागराज चित्रकूट हाइवे दो घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा।

सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा,एसडीएम सिराथू ने परिजनों एवं ग्रामीणों से वार्ता कर मुकदमा लिखवाने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया,और शव का पुलिस अभिरक्षा में अंतिम संस्कार कराया गया।

सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा के आदेश पर कोखराज थाना पुलिस ने आरोपी अजय दुबे सहित उनके एक अन्य साथी पर BNS की धारा 103(1),238(a),316(2) एवं 3(2)(v) में मुकदमा दर्ज कर लिया है।मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गए है पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor