कौशाम्बी,
कौशाम्बी में आधुनिक मल्टीपरपज जिम में जिम प्रशिक्षक के लिए इच्छुक अभ्यर्थी करें आवेदन,
यूपी के कौशाम्बी जिला खेल कार्यालय में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति से जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आधुनिक मल्टीपरपज जिम में 01 प्रशिक्षक (संविदा) पर रखने की स्वीकृति (अध्यक्ष जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति कौशाम्बी) द्वारा की गई है।
इच्छुक अभ्यर्थी जिला खेल कार्यालय कौशाम्बी द्वारा निम्नलिखित योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकतें है।शैक्षिक योग्यता-इण्टरमीडिएट अनुभव-1वर्ष आयु वर्ष-40 संविदा मानदेय जिम प्रशिक्षक के चयन हेतु उक्त योग्यता जो अभ्यर्थी रखता हो 06.04.2025 को सांय 5ः00 बजे तक क्रीड़ाधिकारी जिला खेल कार्यालय कौशाम्बी में किसी भी कार्यालय दिवस में आकर प्रातः 11ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक आवेदन पत्र जो स्वयं जमा कर सकते है या स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री डाक द्वारा भेज सकते है निर्धारित तिथि एवं समय समाप्त होने के उपरान्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा ।