कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपा सभासद डिप्टी सीएम को सौंपेंगे सामूहिक इस्तीफा,बैठक कर बनाई रणनीति,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में आधा दर्जन भाजपा सभासद डिप्टी सीएम को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंपेंगे,इसके लिए भाजपा सभासद सहित सपा के भी सभासदों ने एक बैठक कर इसकी रणनीति बनाई है।
नगर पालिका परिषद भरवारी में अध्यक्ष और ईओ की मनमानी,विकास कार्य नहीं कराए जाने,विकास कार्यों के नाम पर 40% कमीशन बाजी व भ्रष्टाचार से तंग आकर भाजपा के सभासदों एवं सपा के सभासदों ने एक बैठक कर 14 अप्रैल को नगर पालिका परिषद भरवारी के नवनीत कार्यालय बिल्डिंग के उद्घाटन समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सामूहिक इस्तीफा सौंपेंगे।
नगर पालिका भरवारी में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर नगर पालिका का सारा काला चिट्ठा भी खोलेंगे।