देखे कहा ऑनलाइन गेम के चक्कर में 13 साल का बच्चा घर से दस लाख के जेवर और नगदी लेकर हुआ गायब,पुलिस ने कर्नाटका से किया बरामद

कौशाम्बी,

ऑनलाइन गेम के चक्कर में 13 साल का बच्चा घर से दस लाख के जेवर और नगदी लेकर हुआ गायब,पुलिस ने कर्नाटका से किया बरामद,

यूपी के कौशाम्बी जिले से ऑनलाइन फ्री फायर गेम के चक्कर मे एक 13 वर्षीय बच्चा 13 मई को अचानक घर से गायब हो गया ,बच्चा घर से 40 हज़ार रुपये व दस लाख रुपए के जेवरात ,एक मोबाइल और एक टेबलेट लेकर गायब हो गया था,परिजनो की शिकायत पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बच्चे की खोज के लिए 3 टीमो का गठन किया और बच्चे को मलूर व्हाइट फील्ड रोड़ बंगलौर (कर्नाटक)से बरामद कर लिया। एसपी ने मीडिया के माध्यम से की सभी लोगो को अपने बच्चे का ऐसी गतिविधियों पर ध्यान रखने की अपील की है।

ऑनलाइन गेम फ्री फायर के अगले स्टेज को अनलॉक करने के चक्कर में पिपरी थाना क्षेत्र का एक 13 साल का स्कूली छात्र 13 मई को अचानक घर से गायब हो गया,परिजनो ने बच्चे को गायब देखा तो हड़कंप मच गया,घर में देखने पर पता चला की वह दस लाख रुपए के जेवर,40 हजार नगदी,एक टेबलेट और एक मोबाइल लेकर गायब हुआ है।परिजनो ने इसकी शिकायत पिपरी थाना पुलिस से की।पिपरी थाना पुलिस ने इस मामले की जानकारी एसपी को दी,एसपी के आदेश पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया और जांच शुरुंकर दी गई थी।

एसपी के आदेश पर मामले के खुलासे के लिए तीन अलग अलग टीमों का गठन किया गया ,सर्विलांस टीम।की मदद से पता चला कि बच्चा बैंगलोर कर्नाटका में है।पुलिस टीम ने कर्नाटका पहुंचकर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।बच्चे के पास से दस लाख रुपए के जेवर,टेबलेट और मोबाइल के साथ बरामद कर लिया।बच्चे ने पूछताछ में बताया कि उसे फ्री फायर गेम खेलने की लत लग गई थी जिसे अगले स्टेज को अनलॉक करने के लिए रुपए की जरूरत थी,इसलिए वह रुपए लेकर भागा गया था,याने सोचा की बैंगलोर आई टी सिटी है वहा इसके अनेक नए नए वर्जन मिल सकते है इसलिए वह बैंगलोर चला गया था।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने लोगो से अपील की है कि अपने बच्चो पर विशेष ध्यान दे,ऐसे गेम उनके मस्तिष्क पर गलत प्रभाव डालते है,उन्हे ऐसे गेम से दूर रखे।जिससे की न तो आप परेशान हो और न वह बच्चा ऐसे कार्य करने पाए।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor