कौशाम्बी,
खेत में पानी लगा रहे किसान की जहरीले सांप के काटने से हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में खेत में पानी लगा रहे किसान को जहरीले सांप न एकात लिया,सांप काटने से उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे पहले झाड़ फूंक कराने के लिए ले गए,लेकिन हातल में सुधार नहीं आया तो अस्पताल लेकर भागे जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।किसान की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मामला पिपरी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चायल के वार्ड नंबर 5 नईम मिया का पुरा की है जहा के रहने वाल त्रिभूवन पटेल पुत्र स्वर्गीय राम आधार उम्र लगभग 50 वर्ष किसान है और वह मगंलवार रात को चरी के खेत में पानी लगाने गए थे। खेत में पानी लगाने के दौरान अचानक जहरीले सांप ने काट लिया,जिससे उसकी हालत गम्भीर होने लगी, घर पर आ कर परिजनों से बताया तो परिजन खाद फूंक के लिए ले गए,मगर हालत गम्भीर देख इलाज के लिए अस्पताल ले गए,जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी,सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम को भेज दिया और जांच में जुट गई।








