कौशाम्बी,
सात साल तक रिलेशनशिप में रही युवती के साथ प्रेमी ने दिया धोखा,पुलिस ने नहीं की मदद तो खा लिया जहर,अस्पताल में भर्ती,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सात साल तक शादी का झांसा देकर रिलेशनशिप में रही युवती के साथ प्रेमी ने शादी का वायदा तोड़ कर धोखा दे दिया,और अब दूसरी शादी कर रहा है,पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की,आरोप है कि पुलिस ने आरोपी युवक को चौकी बुलाया और उससे रुपए ले लिया और छोड़ दिया,पुलिस ने युवती की मदद नहीं की तो युवती ने एसपी से इसकी शिकायत की,लेकिन मदद नहीं मिली तो क्षुब्ध होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया,जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई,गंभीर हालत में युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहा उसका इलाज चल रहा है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र का है जहा की युवती ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उसके गांव का दयाराम पटेल उसे सात साल तक रिलेशनशिप में रखा और उसके साथ लगातार संबंध बनाए, लेकिन अब वह दूसरे युवती से शादी कर रहा है और उससे शादी से इंकार कर रहा है।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले की जांच के लिए कोखराज थाना क्षेत्र की भरवारी चौकी पुलिस को निर्देशित किया,आरोप है कि भरवारी चौकी पुलिस ने युवती द्वारा आरोप लगाए गए युवक को पुलिस चौकी पकड़ कर ले आई और रुपए लेकर छोड़ दिया।युवती को इंसाफ नहीं मिला तो युवती ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने समझौते की बात कहकर युवती को भेज दिया ।
आरोप है कि युवती के आरोप लगाए हुए युवक दयाराम पटेल से मिलकर पुलिस ने उसके साथ जबरन समझौता करा दिया और रुपए देने की बात कही,लेकिन युवती को पुलिस ने रुपए नहीं दिए,जिससे क्षुब्ध होकर युवती ने रविवार की रात को जहरीला पदार्थ खा लिया,जिससे उसकी हालत बिगड़ गई,आनन फानन में युवती को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मामला दर्ज कर लिया।वही युवती जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।