कौशाम्बी,
पाकिस्तान हमले को लेकर कौशाम्बी में एलर्ट,आग लगने की सूचना पर मेडिकल कॉलेज को कराया गया खाली कराने,हादसे को लेकर किया गया रेस्क्यू का मॉक ड्रिल,
देश में आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर चल रही सैन्य कार्रवाई को लेकर 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल किया जा रहा है,जिसके क्रम में कौशाम्बी जिले में मेडिकल कॉलेज में मॉक ड्रिल किया गया
मेडिकल कॉलेज में आग लगने की सूचना का सायरन बजा और तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची,पुलिस ,फायर ब्रिगेड,मेडिकल कॉलेज की टीम,एंबुलेंस,डॉक्टर की टीम ने अपना अपना मोर्चा संभाला और आग लगने से होने वाली जन हानि को रोकने के सभी प्रयास किए गए,इस दौरान मरीजों की जान भी बचाई गई।इस दौरान मेडिकल कॉलेज परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा।
एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल किया जा रहा है,शासन के निर्देश के क्रम में आज कौशाम्बी मेडिकल कॉलेज में मॉक ड्रिल किया गया है,जिसमे मेडिकल कॉलेज में आग लगने के बाद मरीजों को बचाने के लिए पूरी तत्परता से प्रयास किया गया,जिससे जन हानि से बचा जा सके, उन्होंने बताया कि इस तरह का मॉक ड्रिल प्रत्येक महीने किया जाता रहा है,लेकिन देश में तनाव की स्थिति के मद्देनजर आज शासन के आदेश पर मॉक ड्रिल किया गया है।