कौशाम्बी जिले के सभी थाना के महिला डेस्क पर तैनात होंगी स्मार्ट महिला सिपाही,करेंगी फरियादियों का वेलकम:थाने पर ही होगा समस्याओं का निराकरण:एसपी राजेश कुमार

कौशाम्बी,

थाना के महिला डेस्क पर तैनात होंगी स्मार्ट महिला सिपाही,करेंगी फरियादियों का वेलकम:थाने पर ही होगा समस्याओं का निराकरण:एसपी राजेश कुमार,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नवागत एसपी राजेश कुमार गुरूवार को सभागार में पत्रकार वार्ता कर जिले की हकीकत से रूबरू हुए।एसपी ने पत्रकारों से परिचय प्राप्त कर अपनी कार्यशैली से अवगत कराया और जिले में उन्हें सहयोग किए जाने की अपील की।

इस दौरान नवागत एसपी ने बताया कि वह 2015 बैच आईपीएस के अधिकारी है। वह मूलतः जौनपुर के रहने वाले है। ईआके पूर्व वह कानपुर , अलीगढ , फीरोजाबाद व गाजियाबाद जिले में कार्य कर चुके है। उन्होंने बताया कि अब जिले की पुलिसिंग बीट व्यवस्था पर आधारित होगी। जन सुनवाई को लेकर उन्होंने कहा कि थानों पर अब महिला हेल्प डेस्क पर रिसेप्सन की तरह व्यवस्था होगी, जहां स्मार्ट महिला सिपाही की तैनाती होगी, जो आने वाली फरियादियों की फरियाद ऐसी सुनेगी की फरियादी का आधा दर्द सुनते ही खत्म हो जाये।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही फरियादियों को थाने पर पीने के लिए पानी दिया जायेगा साथ ही फरियादी के बच्चे साथ में है तो उसे चाकलेट व टाफी दी जायेगी। साथ ही बताया कि मुकदमा दर्ज कराने को लेकर पारदर्शिता की जायेगी बिना जांच के निर्दोष के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नही किया जाएगा। मुकदमा दर्ज करने से पूर्व सीओ स्टार से विवेचना की जायेगी तभी मुकदमा दर्ज होगा।

उन्होंने बताया कि सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति पर कौशाम्बी पुलिस काम करेगी।थाने पर सेटिंग के चलते होने वाले क्रॉस मुकदमों पर अंकुश लगाया जायेगा। नवागत एसपी ने यह भी कहा कि मै राजा साहब नही जनता का सेवक हूँ । सरकार ने हमे जनता की सेवा के लिए नौकरी पर रखा है। इस दौरान एएसपी राजेश सिंह व सभी सर्किल के सीओ मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor