कौशाम्बी,
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में हुई पत्थरबाजी,रेलवे पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शनिवार की सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ शरारती युवकों ने पत्थरबाजी की है,ट्रेन में पत्थरबाजी किए जाने की जानकारी लोको पायलट ने स्टेशन अधीक्षक एवं उच्च अधिकारियों को दी।घटना के बाद रेलवे पुलिस जांच में जुटी हुई है।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है,जहा कुछ युवकों ने गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की है,जिसकी जानकारी लोको पायलट ने स्टेशन अधीक्षक एवं उच्च अधिकारियों को दी है।जिसके बाद रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रेलवे पुलिस ने बताया कि युवकों द्वारा आम तोड़ने के लिए पत्थर फेंका जा रहा था,जोकि ट्रेन में लगा था,पत्थरबाजी किए जाने की बात सही नहीं है।