कौशाम्बी,
फेसबुक पर तिरंगा झंडा और भगवान के चित्र पर पैर रखकर पाकिस्तान का समर्थक लिखने वाला नाबालिग अरेस्ट,भेजा गया जेल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सोशल मीडिया पर अपने को पाकिस्तान समर्थक बताते हुए तिरंगा झंडा और भगवान के चित्र पर पैर रखकर फोटो पोस्ट करने वाले नाबालिक किशोर को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने X पर शिकायत किए जाने के बाद कार्रवाई की और किशोर को अरेस्ट कर लिया और लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है जहा का एक किशोर जोकि कक्षा 9 का छात्र है,उसने फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट की है ,जिसमें एक प्रतीकात्मक फोटो जिसमे तिरंगा झंडा पर एवं भगवान के चित्र पर पैर रखते हुए हरे कपड़े में तलवार लिए हुए है,जिससे आहत होकर किसी ने X पर पुलिस से शिकायत की,शिकायत को संज्ञान l कर कोखराज थाना पुलिस ने आरोपी किशोर को अरेस्ट कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी किशोर पर 66 IT एक्ट एवं राष्ट्र गौरव सम्मान की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने जनपद के लोगो से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति ऐसे देश विरोधी पोस्ट अथवा फोटो,वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बचे,अन्यथा उन पर कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।