कौशाम्बी,
शादी समारोह में अवैध तमंचे से फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने किया अरेस्ट,भेजा जेल
यूपी के कौशाम्बी जिले में शादी समारोह में अवैध तमंचे से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसके सम्बन्ध में एसपी राजेश कुमार ने थाना प्रभारी चरवा को वीडियो की जांच कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था।
थाना चरवा पुलिस एसआई विपलेश सिंह ने वायरल वीडियो से संबन्धित अभियुक्त नन्हा पाल उर्फ धीरेन्द्र पाल पुत्र शिवराम पाल निवासी सैय्यद सरावां थाना चरवा जनपद कौशाम्बी को सैय्यद सरावां से अरेस्ट कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है ।
पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 102/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर लिया और विधिक कार्यवाही के बाद आरोपी को न्यायालय भेजा गया।