कौशाम्बी,
देवरानी से आए दिन होने वाले विवाद के चलते महिला ग्राम प्रधान ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पारिवारिक विवाद में चलते आए दिन हो रही लगाई और मारपीट से ट्रस्ट महिला ग्राम प्रधान ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी,ट्रेन की टक्कर से महिला ग्राम प्रधान की दर्दनाक मौत होंगे,घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने महिला ग्राम प्रधान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन के पास की है जहा थाना क्षेत्र के सुहेला गांव की ग्राम प्रधान गीता देवी पत्नी बड़े लाल का उसकी देवरानी सुशीला पत्नी पवन से मामूली मामूली बात पर आए दिन विवाद होता रहता था,पिछले अप्रैल महीने में भी दोनों में जमकर विवाद और मारपीट हुई थी,जिसकी शिकायत महिला ग्राम प्रधान गीता देवी ने कोखराज थाना पुलिस से की थी,आरोप है कि पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की और विवाद बढ़ता गया।
परिजन बताते है कि रविवार की शाम को भी महिला ग्राम प्रधान गीता देवी का उनकी देवरानी सुशीला से रास्ते में पानी भर जाने को लेकर विवाद हुआ था,जिससे वह आहत थी,सुबह बच्चो के स्कूल जाने के बाद वह घर निकली और भरवारी में आकर ट्रेन के सामने कूद गई,जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।घटना के दौरान यू के पति बड़े लाल सिराथू तहसील किसी काम से गए हुए थे,जब वह घर लौटे तो उन्होंने अपनी पत्नी को घर पर नहीं पाया तो फोन लगाया ,लेकिन फोन नहीं उठा।
थोड़ी देर बाद रेलवे पुलिस ने मृतका के पास मिले मोबाइल फोन से बड़े लाल को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी,जिसके बाद वह परिजनों के साथ बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंच गए।घटना की सूचना पर पहुंची रेलवे की GRP पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।वही महिला ग्राम प्रधान की मौत से परिजनों एवं गांव के ग्रामीणों में शोक की लहर है।
मृतका ग्राम प्रधान गीता देवी के पति बड़े लाल ने कोखराज थाना पुलिस को अपने भाई पवन एवं उसकी पत्नी सुशीला के खिलाफ पूर्व शिकायती पत्र का हवाला देते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर ऐसी घटना होने का आरोप लगाया है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।