कौशाम्बी,
मामूली विवाद के बाद महिला को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट,भेजा जेल
यूपी के कौशाम्बी जिले में मामूली विवाद के बाद महिला को गोली मार कर घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है,पुलिस ने आरोपी को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया ।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गनसरी गांव की 19 मार्च 2025 की है जहा के जुगेश कुमार पुत्र जियालाल ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के ही कुछ लोगो द्वारा उनकी भाभी के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, जिससे गोली उनके पैर में लग गयी। तहरीर के आधार पर थाना संदीपनघाट पर सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज हुआ था।
इसी क्रम मे थाना संदीपनघाट पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये वांछित आरोपी वैश पुत्र रईश अहमद निवासी गनसरी थाना संदीपनघाट को हाईवे के पास गनसरी मोड़ से अरेस्ट कर लिया है।आरोपी ने पुलिस को घटना में प्रयुक्त तमंचे के बारे में पूछने पर बताया कि पुलिस के डर से हमने तमंचा जिसमें खोखा कारतूस लगा था उसे कछार में जाकर गंगा नदी में फेंक दिया था।
पुलिस ने आरोपी को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।