कौशाम्बी,
विजिलेंस टीम ने बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय चायल में आठ हजार रूपये रिश्वत लेते हुए महिला सुपरवाइजर को किया अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में विजिलेंस टीम ने बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय चायल में आठ हजार रूपये रिश्वत लेते हुए महिला सुपरवाइजर पुष्पा सिंह को अरेस्ट किया है,विजिलेंस टीम की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
एक सप्ताह पहले बाल विकास विभाग चायल की सुपरवाइजर पुष्पा सिंह ने एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री को शासनादेश की जानकारी दी, साथ ही बताया कि सीडीपीओ चायल से बात हो गई है। नियुक्त आदेश पत्र व शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित आठ हजार रुपये लेकर 22 मई को बुलाया गया। कार्यकत्री ने सभी कागजात दे दिए, लेकिन आठ हजार रुपये 23 मई को देने की बात कही।
उसकी शिकायत पर योजना बनाकर विजिलेंस टीम ने आवेदक को आठ हजार रुपये के साथ शुक्रवार दोपहर बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय चायल भेजा। जहां विजिलेंस टीम ने सुपरवाइजर पुष्पा सिंह को आठ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।टीम ने लिखापढ़ी कर सुपरवाइजर को पुलिस को सौंप दिया है।पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।