बकरीद पर ना हो गौहत्या गौरक्षक करेंगे भ्रमण,2 जून को डीएम को सौंपेंगे ज्ञापन: लाल मणि तिवारी

प्रयागराज,

बकरीद पर ना हो गौहत्या गौरक्षक करेंगे भ्रमण,2 जून को डीएम को सौंपेंगे ज्ञापन: लाल मणि तिवारी,

यूपी के प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद, गोरक्षा, प्रयाग विभाग के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक कीडगंज में संपन्न हुई, जिसमें निर्णय हुआ कि बकरीद के अवसर पर गौमाता की हत्या रोकने के लिए पूरे प्रांत में गौरक्षक सचल दस्ते के कार्यकर्ता टोली बनाकर क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और गौहत्या रोकने का प्रयास करेंगे,साथ ही केंद्रीय निर्णय के अनुसार राष्ट्रपति भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन 2 जून को डीएम को दिया जाएगा l

विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा के प्रांत मंत्री लाल मणि तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की “गाय कोई साधारण पशु नहीं बल्कि हिन्दू धर्म में वह मां है l” गौमाता की रक्षा हेतु स्वयं भगवान को पृथ्वी पर मानव अवतार लेकर आना पड़ा, आज वही गौमाता बेसहारा बनकर दर – दर की ठोकरें खा रही हैं l

उन्होंने कहाकि भारत में गाय चिंता का विषय है जबकि विदेशों में गौमाता चिंतन का विषय बन चुकी हैं साथ ही उन्होंने रोजगारयुक्त नौजवान ,कर्ज मुक्त किसान, स्वस्थ भारत व समर्थ भारत की परिकल्पना के साथ गौरक्षा अभियान को तेज करने का आह्वान किया l बैठक में गौशालाओं के निर्माण, जैविक कृषि, किसान सम्मेलन आदि पर जोर दिया गया l

बैठक में नवीन , वीरेंद्र जायसवाल, सुशील चतुर्वेदी, विष्णु कांत, अशोक मिश्रा, लवलेश बजरंगी, विनय , विष्णु दुबे, उपस्थित रहे l

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor