कौशाम्बी,
प्रेमिका ने शादी से किया इंकार तो प्रेमी ने फांसी लगा कर दी जान,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रेमिका के शादी से इंकार करने पर प्रेमी का फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है जहा सीएचसी सिराथू में एक साथ प्रेमी युगल काम करते थे,बताया जा रहा है कि शादी की बात को लेकर दोनो में कुछ अनबन हुई तो प्रेमिका ने शादी करने से इंकार कर दिया जिससे आहत होकर प्रेमी ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी,घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मामला मोहब्बत पुर पैंसा थाना क्षेत्र के कैमा गांव का है जहा का रहने वाला राहुल यादव सीएचसी सिराथू में बतौर वार्ड ब्वाय तैनात था,वही पर एक युवती भी ANM के पद पर तैनात है,वही पर दोनो में प्रेम हो गया,दोनो ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई,लेकिन इधर बीच में दोनो के बीच में शादी की बात को लेकर अनबन हो गई,जिसके चलते बीती रात राहुल ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।वही राहुल की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।