कौशाम्बी,
दिन दहाड़े युवक को युवकों ने मारा चाकू,युवक गंभीर घायल,चाकू मारने वाले एक युवक को लोगो ने पकड़ा,
यूपी के कौशाम्बी जिले मे पुरानी रंजिस को लेकर युवक पर तीन युवकों ने दिन दहाड़े भरे बाजार हमला कर दिया,तीन बदमाशों ने सड़क पर दौड़कर युवक को चाकू मारा है,चाकूबाजी देख आस पास के लोगो ने युवक को किसी तरह से बचाया,एक आरोपी को लोगो ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया वही दो युवक फरार हो गए,घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे की है जहा वार्ड नंबर 8 के रहने वाले शानू सोनकर पुत्र बबलू सोनकर सिराथू कस्बे में किसी काम से आया था,तभी उस पर तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया,हमले में शानू के पेट में चाकू लगा और वह गिर गया,दिन दहाड़े चाकूबाजी देख लोगो के हड़कंप मच गया,कुछ लोगो ने दौड़कर हमलावर एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।वही इस मामले में एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने एक युवक को चाकू मार दिया है,युवक की हालत स्थिर है,एक युवक को पकड़ लिया गया है,मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।