कौशाम्बी,
कौशाम्बी जनपद के द्विवेदी परिवार ने भी पीड़ित ब्राह्मण परिवार की मदद के लिए भरी हुंकार, बालम द्विवेदी भी पहुंचे पीड़ित परिवार के घर,
यूपी के कौशाम्बी जिले के लोहदा गांव में पीड़ित ब्राह्मण परिवार को संपूर्ण न्याय दिलाने के लिए कौशाम्बी के ब्राह्मण समाज के स्वर्गीय रामबाबू तिवारी के आवास आवास पहुंचे,और परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
वहीं लोहदा गांव पहुंचे वीरेंद्र द्विवेदी ने अपने फोन से पीड़ित से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महिला गांव निवासी राम यज्ञ द्विवेदी से फोन पर वार्ता कराई, जहां उन्होंने कहा कि मैं इस मामले पर स्वयं 2 दिन में आपके आवास आता हूं और कप्तान और आईजी से बात कर आपके मुकदमे के साथ-साथ दोषियों पुलिसकर्मी पर कार्रवाई कराई जाएगी,इसके लिए जो भी संघर्ष करना पड़ेगा वह किया जाएगा, जिससे बात करनी पड़े की जाएगी, मैं इस पीड़ित परिवार के साथ हूं हर तरह से तन मन धन से उनके साथ रहूंगा, हमारा ब्राह्मण परिवार भी साथ है।
वहीं महिला के कौशाम्बी ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख शशि भूषण द्विवेदी उर्फ बालम महाराज ने भी इस लड़ाई में हर तरह की संभव मदद करने के लिए कहा है, उन्होंने कहा यह लड़ाई में सर्व समाज की है एक होकर लड़ाई लड़े और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, इसके लिए हम सब आपके साथ हैं, जहां जरूरत पड़ेगी हम आपके साथ खड़े रहेंगे।इनके साथ क्षेत्र के तमाम ब्राह्मण सभा के साथी मौजूद र,हे जिन्होंने इस ब्राह्मण परिवार की मदद करने का बीड़ा उठाया है।
इस मौके पर प्रदीप तिवारी, आशीष कुमार पप्पू मिश्रा, वीरेंद्र द्विवेदी, पवन द्विवेदी, दीपक पांडे, नीरज द्विवेदी सहित सैकड़ो की संख्या में लोहदा ग्राम सभा में मौजूद रहे।