कौशाम्बी,
लोहदा कांड पर सियासत जारी,सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने दिया बड़ा बयान,कहा पीड़ित बालिका के परिजनों को ही पुलिस ने भेज दिया जेल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में लोहदा कांड पर सियासत लगातार जारी है,भाजपा ,कांग्रेस,समाजवादी पार्टी सहित सभी दलों के नेता पीड़िता रामबाबू तिवारी के परिजनों से मुलाकात कर रहे है और कड़ी कड़ी कार्यवाई की बात कह रहे है।
वही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने भी लोहदा कांड पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 8 साल की बच्ची हैवानियत की शिकार हुई है, पुलिस ने केस दर्ज कर बलात्कारी को जेल भेजा है,क्रॉस केस के चक्कर मे आरोपी के पिता ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया,पुलिस ने पीड़िता के पिता और चाचा को जेल भेज दिया,इस प्रकार की घटनाएं उत्तर प्रदेश में बढ़ रही है,एक तरफ भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है तो दूसरी तरफ इन मासूम बेटियों के साथ हैवानियत की जाती है,सामंतवादी सोंच के लोग इन मासूमों के साथ हैवानियत पर उतरे है।
उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा पाल समाज के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।