कौशाम्बी,
एक और मुस्लिम युवती ने अपनाया हिन्दू धर्म,नाइमा बानो ने अंकुर दुबे संग मंदिर में की शादी,पुलिस से मांगी सुरक्षा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक और मुस्लिम युवती नाइमा बानो ने हिन्दू धर्म अपनाकर हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार अंकुर दुबे के संग मंदिर में शादी की है। उन्होंने पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की है,इस दौरान हिन्दू संगठन के लोग भी मौजूद रहे।
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव का है जहा की नाइमा बानो ने पहले हिंदू धर्म स्वीकार किया और इसके बाद अपने प्रेमी अंकुर दुबे के साथ मंदिर में विवाह कर लिया। यह विवाह स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
सराय अकिल थाना क्षेत्र के रानीपुर की नाइमा बानो ने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाने का निर्णय लिया, इसके बाद उन्होंने अंकुर दुबे, पुत्र अवधेश दुबे, निवासी बजहा खुर्रम, थाना करारी, के साथ मंदिर में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ शादी की है। बताया जा रहा है कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे और आपसी सहमति से यह कदम उठाया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह विवाह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस शादी ने क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के महत्व को रेखांकित किया है। पुलिस और प्रशासन की ओर से भी इस मामले में किसी प्रकार की अशांति की कोई सूचना नहीं है।यह विवाह न केवल नाइमा और अंकुर के लिए एक नई शुरुआत है, बल्कि यह समाज में प्रेम और धर्म के बीच संतुलन का एक उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।