कौशाम्बी,
तीन दिन से लापता महिला का कुएं में शव मिलने से हड़कंप,पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तीन दिन से लापता महिला का कुएं में शव मिलने से हड़कंप मच गया,शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
मामला चरवा थाना क्षेत्र के अरई सुमेरपुर गांव का है जहा एक पानी भरे कुएं में गुरुवार की दोपहर एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान करारी थाना क्षेत्र के अडहरा गांव निवासी रेखा (30) पत्नी रंजीत के रूप में हुई है, जो तीन दिनों से लापता थी। शव मिलने की सूचना पर मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी और परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतका रेखा देवी 24 जून को दोपहर करीब 3 बजे अपने घर से लापता हो गई थी। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे चरवाहे जब बकरियां चरा रहे थे, तभी अरई सुमेरपुर गांव (नट का डेरा) स्थित बीरन की जमीन में बने कुएं में उन्हें महिला का शव उतराता दिखाई दिया। यह नजारा देखकर चरवाहों के होश उड़ गए।शव की जानकारी होते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। थोड़ी ही देर में मृतका के परिजन भी खोजबीन करते हुए वहां पहुंच गए। मृतका के पति रंजीत ने उसके कपड़ों और चेहरे से उसकी पहचान की।सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने शव को कुएं से बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही पत्नी का शव देखकर रंजीत बदहवास हो गया। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।