कौशाम्बी,
जमीन के लिए भतीजे ने ही की थी अपनी चाची की हत्या,हत्या का आरोपी भतीजा अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में चरवा थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक महिला की धारदार हथियार और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,महिला की हत्या का आरोप महिला के ही भतीजे पर लगा था।पुलिस ने दोनो आरोपी भतीजे को अरेस्ट कर लिया है।
घटना चरवा थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर रतगहा गांव की है जहा चरवा थाना क्षेत्र के रसूलपुर बदले गांव निवासी गया प्रसाद पुत्र छोटे लाल ने थाना चरवा पर सूचना दी कि मेरी बड़ी बहन राज कुमारी उम्र करीब 60 वर्ष की रविवार की रात को राम प्रकाश उर्फ नन्हे आदि ने सम्पत्ति के विवाद में गोली व धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी है। तहरीर के आधार पर थाना चरवा पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुये शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसी क्रम में एसपी राजेश कुमार ने घटना की गम्भीरता को देखते हुये टीमों का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
एसपी के निर्देशों के क्रम में गठित टीमों द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु मोबाइल सर्विलांस की मदद से सम्भावित स्थानों पर दबिस/चेकिंग की जा रही थी ,सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी राम प्रकाश उर्फ नन्हे पुत्र स्व० अमर सिंह निवासी मोहिद्दीनपुर रतगहा थाना चरवा जनपद कौशाम्बी को ग्राम अरई सुमेरपुर चपहुआ मोड के पास से अरेस्ट कर लिया गया, विधिक कार्यवाही के पश्चात आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी राम प्रकाश ने बताया कि मृतका राज कुमारी मेरी बड़ी मां लगती है, उनके कोई औलाद नहीं है तथा वर्ष 2022 में उनके पति की मृत्यु हो गयी थी। मृतका के नाम करीब 03 बीघे जमीन है जिसके सम्बन्ध में उनसे मेरा वसीयत का मुकदमा चल रहा था। जमीन के लालच में मैने उनकी हत्या कर दी।
पुलिस ने लिखापढ़ी कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।