कौशाम्बी,
सराय अकिल थाना में तैनात सिपाही का ब्राम्हण है,सिस्टम हिला देते है का रील सोशल मीडिया पर वायरल,एसपी ने किया लाइन हाजिर,
यूपी में चल रहे जातिवाद मामले के बीच कौशाम्बी में तैनात सिपाही का हम ब्राह्मण है,सिस्टम हिला देते है कि रील का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।पुलिस वर्दी में हम ब्राह्मण हैं का टैग लगा सिपाही ने रील बनाई जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो को संज्ञान लेकर एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।
वायरल वीडियो की जांच चायल सीओ को मिली थी,सराय अकिल थाने में तीन साल से सिपाही अंकुर तिवारी तैनात है,सरायअकिल थाने का सिपाही अंकुर तिवारी थाने का कारखास बताया जा रहा है। एसपी राजेश कुमार ने सिपाही अंकुर तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया है।