कौशाम्बी,
गजब:रेलवे लाइन पर किशोरी का शव मिला,पुलिस ने अज्ञात में पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार भी कराया,3 महीने बाद पुलिस ने जीवित किया बरामद,आखिर मृतका कौन थी,जांच अभी भी जारी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जहा तीन महीने पहले रेलवे लाइन पर एक किशोरी का शव मिला था,जिसका पुलिस ने अज्ञात में पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार भी कराया था,एक परिवार ने उसकी शिनाख्त अपनी 16 वर्षीय बेटी के रूप में की थी और उसका क्रियाकर्म भी कराया,लेकिन अब 3 महीने बाद पुलिस ने गायब किशोरी को जीवित बरामद कर लिया,अब प्रश्न यह है कि आखिर जिसका पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार पुलिस ने कराया वह कौन थी?
मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है जहा के साई का पुरवा खारा गांव के लालता प्रसाद की 16 वर्षीय बेटी 17 मार्च 2025 को रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई थी,परिजनों ने संदीप कुमार और विष्णु कुमार पर बेटी को भगाने का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी,पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुटी हुई थी,वही 18 मार्च को भरवारी रेलवे स्टेशन के पास एक किशोरी का शव मिला,जिसका पुलिस ने तीन दिनों बाद अज्ञात में पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया और उसका DNA सैंपल सुरक्षित रख लिया और जांच के लिए प्रयोगशाला भी भेज दिया।
कुछ दिनों बाद परिजनों ने थाना पहुंचकर जानकारी की और उसकी शिनाख्त अपने पुत्री के रूप में की और पुलिस के खिलाफ कार्यवाही को लेकर उच्च अधिकारियों को शिकायत की।जिस पर पुलिस ने काफी समझाया बुझाया और मामले को शांत कराया।
पुलिस मामले की जांच और किशोरी की तलाश में लगातार जुटी हुई थी,पुलिस को सूचना मिली कि उक्त किशोरी अपने भाई से इंस्ट्राग्राम आईडी से बात करती है,पुलिस ने किशोरी के भाई को उठाया और पूछताछ की ,जिसपर उसके भाई ने कुबूल कर लिया कि उसकी बहन अभी जीवित है और वह अपनी बहन से इंस्ट्राग्राम आईडी से बात भी करता है,पुलिस ने साइबर सेल के माध्यम से किशोरी की इंस्ट्राग्राम आईडी को ट्रैक किया और किशोरी को कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर के पास से बरामद कर लिया।
अब सवाल यह उठता है कि जिस किशोरी का रेलवे लाइन पर रक्तरंजित शव मिला था,जिसको पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेजा और अंतिम संस्कार भी कर दिया, वह मृतका आखिर कौन थी और बिना किसी ठोस सबूत के रेल लाइन पर मिले शव की शिनाख्त परिजनों ने कैसे कर ली, किशोरी के जीवित वापस लौट आने के बाद परिवार के लोगों पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं कि भरवारी रेल लाइन पर मिला शव आखिर किसका था जिसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया और अंतिम संस्कार भी कर दिया गया क्या उस किशोरी की शिनाख्त पुलिस कर पाएगी।इस पर जांच अभी भी जारी है।