कौशाम्बी,
ट्रक चालक से लूट का प्रयास करने वाले 03 बदमाश अरेस्ट,भेजे गए जेल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में ट्रक चालक को रोककर उससे लूट का प्रयास करने वाले 03 बदमाश को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है,पुलिस ने सभी तीनों बदमाशो को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया
मामला करारी थाना क्षेत्र का है जहा मनोज कुमार पुत्र भइया लाल यादव निवासी ग्राम भाउ का पुरखा मजरा काजू थाना चरवा ने पुलिस सूचना दी कि 04 अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ गाली गलौज करते हुये मारपीट की व जान से मारने की धमकी देते हुए बंधक बनाकर ट्रक नं0 UP 70 DT2365 लूटने का प्रयास किया तथा शोर मचाने पर बदमाश अपने ऑटो से भाग गये।
तहरीर के आधार पर थाना करारी पर मुकदमा किया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसपी राजेश कुमार ने शीघ्र घटना का अनावरण करते हुये बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में बीती रात थाना करारी पुलिस टीम ने रात्रि गश्त क्षेत्र भ्रमण करने के दौरान मुकदमा से सम्बन्धित 02 आरोपियों प्रदीप कुमार पुत्र खिन्नी लाल नि० परसरा थाना कोखराज, राम सिंह पुत्र बुद्धीलाल नि० चन्दीपुर परसरा थाना कोखराज को ग्राम खोजवापुर रोड पुलिया एवं सोनू पाण्डेय पुत्र पप्पू पाण्डेय निवासी तिलैयाटिकुर थाना कोखराज को भरवारी मार्ग मझियावा से अरेस्ट कर लिया।बदमाशो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 ऑटो बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात सभी को न्यायालय भेजा गया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।