कौशाम्बी,
पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भगाने और दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को किया अरेस्ट,भेजा जेल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में संदीप घाट थाना पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भगाकर ले जाने और उसके सतह दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लिखापढ़ी कर उसे न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।
मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र का है जहा पीड़िता ने सूचना दी थी कि उनकी नाबालिग लड़की को आरोपी रिंकू पुत्र अदालती निवासी बरीपुर थाना कोखराज बहला फुसलाकर भगा ले गया है और उसके साथ दुष्कर्म किया है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना संदीपन घाट पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।इसी मे थाना संदीपन घाट पुलिस टीम ने नामजद आरोपी रिंकू पुत्र अदालती निवासी बरीपुर थाना कोखराज को धन्नी गांव के पास निर्माणाधीन ओवरब्रीज के पास से अरेस्ट कर लिया है। विधिक कार्यवाही के पश्चात आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।