नाले में मिला कई दिन पुराना युवक का शव,नहीं हुई शिनाख्त,पुलिस और फील्ड यूनिट जांच में जुटी

कौशाम्बी,

नाले में मिला कई दिन पुराना युवक का शव,नहीं हुई शिनाख्त,पुलिस और फील्ड यूनिट जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक नाले में कई दिन पुराना युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई,युवक का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फील्ड यूनिट के साथ जांच में जुटी हुई है।

मामला महेवाघाट थाना क्षेत्र का है जहा मंगलवार की शाम को डॉयल 112 की PRV को सूचना मिली कि थाना महेवाघाट क्षेत्र के अहिरन का पुरवा गांव के पास पेट्रोल पंप से पहले नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।स्थानीय लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन शव करीब 5-6 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। शव सड़ी-गली अवस्था में पाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया।फील्ड यूनिट ने कई बिंदुओं पर जांच की।

थाना प्रभारी महेवाघाट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एक युवक का शव नाले में मिला है,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा शिनाख्त के प्रयास किया जा रहा है,लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor